22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता से निराश अल्पसंख्यकों को भाजपा से है उम्मीदें:अंसारी

नयी दिल्ली: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राज्य के अल्पसंख्यकों से जो वादे किये थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को कांग्रेस एवं वाम मोर्चा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने भी मायूस किया है […]

नयी दिल्ली: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राज्य के अल्पसंख्यकों से जो वादे किये थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को कांग्रेस एवं वाम मोर्चा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने भी मायूस किया है और अब अल्पसंख्यकों की उम्मीदें भाजपा पर टिकी है.

अंसारी ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में पिछले दिनों एक भाजपा समर्थक पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से कथित तौर पर हमले के संदर्भ में पीडित परिवार के लिए इंसाफ की मांग की.

उन्होंने आज यहां कहा, हमारे पार्टी के समर्थक शेख रहीम की हत्या कर दी गई, लेकिन पीड़ित परिवार को अब तक इंसाफ नहीं मिला. हम उम्मीद करते हैं कि खुद को अल्पसंख्यकों का हितैशी कहने वाली राज्य सरकार इस परिवार को इंसाफ देगी.

इस कथित घटना के संदर्भ में पिछले दिनों भाजपा के एक शिष्टमंडल ने घटनास्थल का दौरा किया था और इससे एक जुडी एक रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सौंपी है.

अंसारी ने कहा, कांग्रेस और वाम मोर्चा से निराश होने के बाद अल्पसंख्यकों को ममता बनर्जी से आस बंधी थी, लेकिन अब उन्हें मौजूदा सरकार से भी मायूसी मिली है. उन्होंने अल्पसंख्यकों से किए वादे पूरे नहीं किए. अब भाजपा उनके लिए एक उम्मीद है और अल्पसंख्यक मतदाता हमारी पार्टी की ओर रुख कर रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें