कोलकाता: ऑटो के अंदर छेड़खानी से परेशान 17 वर्षीय किशोरी को आबरू बचाने के लिए चलती ऑटो से छलांग लगाने के लिए बाध्य होना पड़ा. घटना दक्षिण कोलकाता के ठाकुरपुकुर इलाके में सोमवार देर रात को घटी. पीड़िता प्रगति पार्क इलाके की रहनेवाली है. उसकी शिकायत पर सड़क पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक का नाम समर मान्ना (31) है. वह ठाकुरपुकुर इलाके के पूर्वांचल स्थित आरएन टैगोर रोड का रहनेवाला है. मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे अदालत ने 19 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
क्या था मामला
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पास के इलाके में एक स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है. ट्यूशन पढ़ कर सोमवार रात को वह घर लौट रही थी. रास्ते में उसे एक ऑटो चालक ने उसी के घर के करीब जाने की बात कह कर ऑटो में लिफ्ट दे दी. शुरुआत में मना करने के बावजूद उसने चालक की बात मान ली और उसके ऑटो की पिछली सीट में बैठ गयी. पीड़िता का आरोप है कि कुछ दूर जाने के बाद चालक ने पिछली सीट में अन्य पैसेंजर को बिठाने की बात कह कर उसे सामने बैठा लिया.
सामने बैठा कर करने लगा छेड़खानी
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि सामने बैठते ही चालक ने बारिश होने के कारण उसे उसके करीब बैठने की बात कही. जिसके बाद से ही वह उसके साथ छेड़खानी करने लगा. शुरुआत में इसे नजरंदाज करने के बाद वह जान बूझ कर छेड़खानी करने लगा. इस बीच उसने उस ऑटो में कोई अन्य यात्री भी नहीं बिठाया और ऑटो रोकने की बात कहने के बावजूद उसने ऑटो रोकने के बजाय तेज भगाने लगा. चालक की हरकतों से परेशान होकर आबरू बचाने के लिए उसे चलते ऑटो से कूदने के लिए बाध्य होना पड़ा.
पुलिस में शिकायत करने पर चालक गिरफ्तार
जान की परवाह किये बिना चलते ऑटो से कूदने के बाद उसे रास्ते में कुछ पुलिसवाले ड्यूटी करते दिखे. तुरंत उसने उनसे मदद मांगी, जिसके बाद ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ऑटो को जब्त कर लिया. इसके बाद स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद पीड़िता ने आरोपी चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी.
महानगर में ऑटो चालकों की दादागिरी व यात्रियों के साथ अभद्र आचरण की घटना की पुनरावृति सोमवार रात को फिर एक बार हुई. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद चालक समय-समय पर इस तरह की हरकत करते रहते हैं.