ट्रक चालक गिरफ्तार
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कांकसा थाना इलाके के राजबांध स्थित दो नम्बर हाइवे के किनारे मौजूद टावर पार्किंग के पास खड़ी एक ट्रक में छापामारी अभियान चलाकर ट्रक में भर्ती तस्करी को जा रही तेरह हजार फेनसोडाईल सिरप जब्त किया है. इस घटना में पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में कांकसा थाना प्रभारी अर्नव गुहा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राजबांध स्थित दो नंबर हाईवे के किनारे टावर पार्किंग के पास से खड़ी एक ट्रक पर संदेह होने पर उक्त ट्रक की तलाशी ली गई. इस तलाशी में ट्रक में तस्करी किये जा रहे करीब 13 हजार फेनसोडाईल सिरप की बोतलें जब्त की गयी हैं.
इतनी भारी मात्रा में फेनसोडाईल सिरप पाये जाने की घटना के प्रकाश में आने के बाद से पुलिस भी हतप्रभ हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक हिमांशु ने प्राथमिक पूछताछ में बताया है कि वह यूपी के बनारस से फेनसोडाईल सिरप को छुपाकर बर्दवान लेकर जाने वाला था.
बर्दवान में मौजूद एक एजेंट को वह डिलीवरी करने वाला था. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है तथा अभियुक्त से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि उक्त जप्त फेनसोडाईल सिरप का बाजार मूल्य 20 लाख रूपये के करीब है.