छापेमारी के दौरान 47 हजार रुपये, नौ एटीएम कार्ड और कई मोबाइल फोन जब्त
Advertisement
बंद बीमा पॉलिसी चालू कराने के नाम पर लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान 47 हजार रुपये, नौ एटीएम कार्ड और कई मोबाइल फोन जब्त कोलकाता : विधाननगर साइबर सेल के अधिकारियों ने बंद बीमा पॉलिसी को फिर से चालू करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के आरोप में दो लोगों को साल्टलेक सेक्टर फाइव से गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम अभिजीत दे […]
कोलकाता : विधाननगर साइबर सेल के अधिकारियों ने बंद बीमा पॉलिसी को फिर से चालू करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के आरोप में दो लोगों को साल्टलेक सेक्टर फाइव से गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम अभिजीत दे व प्रदीप कुमार राय बताये गये हैं. पुलिस के अनुसार, दोनों पर साल्टलेक सेक्टर फाइव सुगम टेंट पार्क इलाके में स्थित एक आवासन में डील मनी डिस्ट्रीब्यूशन एंड एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फर्जी बीमा कंपनी के नाम पर सैंकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 47 हजार रुपये, 9 एटीएम कार्ड और कई मोबाइल फोन जब्त किये. अभिजीत कंपनी में निदेशक और प्रदीप रिजनल हेड के तौर पर काम करता है.
पुलिस सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, हुगली के रहने वाले सैयद रिजाउल करीम नामक एक व्यक्ति गत वर्ष 29 जुलाई को विधाननगर साइबर सेल थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के अनुसार काफी दिन पहले उन्होंने अपने बेटे के नाम से एक इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी, लेकिन किसी कारण वह बंद हो गयी. एक दिन किसी कंपनी से फोन आया.
उसने बताया कि अगर अपनी पॉलिसी को आगे जारी रखना चाहते हैं तो कार्यालय में आकर संपर्क करें. इसके बाद वह साल्टलेक स्थित उसके बताये गये पते पर पहुंचे. वहां बताया गया कि पॉलिसी चालू रखने के लिए उन्हें जीएसटी और इनकम टैक्स जोड़कर 2.35 हजार रुपया जमा करना होगा. उसके कहे अनुसार जब सैयद ने रुपये जमा करा दिये. दूसरे दिन उसे समझ आया कि उनके साथ धोखा हुआ है और उसने मामले की शिकायत थाने में की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement