कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाने के आकड़ा में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार रात की है. जानकारी के अनुसार, दुष्कर्म की शिकार 24 वर्षीय महिला दो बच्चों की मां है.
महिला गुरुवार रात को फुचका खाने के लिए घर से बाहर निकली थी. उसी समय पांच लोगों के एक दल ने उसे पकड़ लिया और एक ऑटो में जबरदस्ती उठा कर ले गये. आरोप है कि ऑटों में ही बदमाशों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बदमाश रात ग्यारह बजे के करीब उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने महिला को वहां से उठा कर विद्यासागर अस्पताल में भरती कराया. महिला के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हो गयी है.
घटना के दो दिन गुजरने के बाद पुलिस ने इस मामले में रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पर मुख्य आरोपी शेख राजू अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. दक्षिण 24 परगना जिला के अतिरिक्त पुलिस सुपर (पश्चिम) रवींद्रनाथ अभ्र ने बताया कि चार आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म की शिकार महिला और मुख्य आरोपी शेख राजू के बीच पहले से संपर्क था.