बालुरघाट : गंगारामपुर सिनेमा हॉल में देह व्यापार के आरोप में 8 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी बालुरघाट सिनेमा हॉल में ऐसी घटना हो चुकी है. जानकारी मिली है कि गंगारामपुर शहर के कालितला इलाके में स्थित सिनेमा हॉल में रोज की तरह सिनेमा चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हॉल के भीतर से कुछ युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया.
विशाल पुलिस बल गंगारामपुर के उस सिनेमा हॉल में छापामारा. प्रेमी युगलों से थाने में पुछताछ के लिए ले जाया गया. वर्तमान में हॉल को बंद कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि पुलिस की मिलीभगत से सिनेमा हॉल में नियमित तौर पर देहव्यापार चलता है. प्रेमी युगल को इसके लिए मोटी रकम के एवज में एक केबिन किराया दिया जाता है. गंगारामपुर थाना आईसी पूर्णेंदु कुंडु ने कहा सिनेमा हॉल में आपत्तिजनक स्थिति में 8 लोगों को पकड़ा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.