नागरिक अधिकार रक्षा कमेटी ने की तीव्र निंदा
Advertisement
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर माता-पिता को बेरहमी से पीटा
नागरिक अधिकार रक्षा कमेटी ने की तीव्र निंदा मालदा : शराब पीने के लिये रुपये नहीं देने पर शराबी बेटे ने वृद्ध मां व पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. रविवार की रात को यह घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत मिल्की ग्राम पंचायत के बालुपुर गांव में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी […]
मालदा : शराब पीने के लिये रुपये नहीं देने पर शराबी बेटे ने वृद्ध मां व पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. रविवार की रात को यह घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत मिल्की ग्राम पंचायत के बालुपुर गांव में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी बेटे जयदेव घोष की धुनाई कर दी जिसके बाद वह इलाका छोड़कर भाग गया है.
घटना के बाद लोगों ने वृद्ध दंपती ननीगोपाल घोष (80) और हेमलता घोष (74) को आननफानन मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पीड़ितों ने अपने बेटे के खिलाफ मिल्की पुलिस फाड़ी में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच करने के अलावा आरोपी जयदेव घोष की तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्र ने बताया कि पीड़ित दंपती एक गैरसरकारी फर्म में काम करते थे. लेकिन उम्रजनित कारणों से वह अब काम करने में सक्षम नहीं हैं. वह जयदेव घोष के साथ ही रहते हैं. जयदेव गैरसरकारी प्रतिष्ठान में सुरक्षाकर्मी का काम करता है. आरोप है कि कुछ दिनों से आरोपी माता-पिता से शराब पीने के लिये रुपये मांगता था. नहीं देने पर उन्हें हड़काता था. घटना के रोज तो तब हद हो गयी जब उसने बांस से मां-पिता की पिटायी कर दी. दंपती के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास से लोग जमा हो गये.
मालदा गणतांत्रिक अधिकार रक्षा कमेटी के सचिव जीशु राय चौधरी ने इस घटना का तीव्र प्रतिवाद किया और कहा कि समाज का एक वर्ग हिंसक होते जा रहा है. शराब के नशे में इस तरह की घटनायें हो रही हैं जो समाज के लिये कलंक है. आरोपी को जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस से आवेदन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement