-अजय विद्यार्थी-
कोलकाताः स्पेशियलटी स्टील व वायर रोप निर्माण की वैश्विक कंपनी ऊषा मार्टिन लिमिटेड की पहली तिमाही के कुल कारोबार में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है. गुरुवार को विद्या मंदिर में आयोजित कंपनी की वार्षिक सभा के बाद ऊषा मार्टिन लिमिटेड के चेयरमैन प्रशांत झवर तथा प्रबंध निदेशक राजीव झवर ने इसकी घोषणा की.
श्री झवर ने बताया कि कंपनी के एकीकृत (कान्सोलिडेटेड)आधार पर कारोबार में 24.4 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि एकल (स्टैंडएलोन)आधार पर यह वृद्धि 24.3 फीसदी की रही. इस अवधि के दौरान एकीकृत आधार पर कुल लाभ 16.5 फीसदी रहा, जबकि एकल आधार पर यह 11 फीसदी रहा. एकीकृत आधार पर वित्तीय वर्ष 2014 की पहली तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 928.72 करोड़ रुपये थी, जो वित्तीय वर्ष 2015 की पहली तिमाही में बढ़ कर 1,155.28 करोड़ रुपये हो गयी.
इसी अवधि में इबीआइडीटीए 181.32 करोड़ रुपये से बढ़ कर 211.14 करोड़ रुपये, कर पूर्व लाभ (कुल लाभ) 13.54 करोड़ रुपये से बढ़ कर 32.21 करोड़ रुपये तथा टैक्स बाद लाभ (शुद्ध लाभ) 4.09 करोड़ रुपये से बढ़ कर 21.35 करोड़ रुपये हो गये. श्री झवर ने बताया कि जनवरी से मार्च 2014 के दौरान सभी महत्वपूर्ण प्लांट लगा दिये गये हैं. प्लांट एवं उपकरण अच्छे लगे हैं. अब प्लांट व उपकरण ऑपरेशन के स्तर पर आ गये हैं. ऐसी स्थिति में कंपनी के लाभ दर में अब और वृद्धि होने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि कंपनी को आशा है कि घरेलू व वैश्विक बाजार के स्तर पर आर्थिक स्थिति में सुधार व मूलभूत सुविधाओं में निवेश का लाभ कंपनी को मिलेगा, क्योंकि कंपनी के उत्पाद व गुणवता वैश्विक रूप से स्वीकार्य हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की सलाहकार कंपनी एसेंचर की मदद से प्रक्रिया व व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया है. यह प्रक्रिया अप्रैल से शुरू हुई है तथा छह माह तक चलेगी. किसी किसी क्षेत्र के लिए इसकी समय सीमा बढ़ायी भी जा सकती है. थाईलैंड में कंपनी की अनुषंगी इकाई यूएसएसआइएल तथा टेसैक कॉरपोरेशन ऑफ जापान के बीच संयुक्त उपक्रम ने काम शुरू किया है