कोलकाता: जिलों में विकास की गति को बरकरार रखने के लिए मुख्यमंत्री अपना जिला दौरा जारी रखेंगी. सात अगस्त को वह एक बार फिर नदिया जिले के दौरे पर जायेंगी.
आठ अगस्त को वहां कृष्णानगर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और कृष्णानगर में प्रशासनिक बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उसी दिन मुर्शिदाबाद के अधिकारियों के साथ भी प्रशासनिक बैठक करेंगी.
हालांकि बुधवार से ही मुख्यमंत्री ने जंगल महल के दो जिलों पुरुलिया व बांकुड़ा का दो दिवसीय दौरा शुरू किया है. वहां से लौटने के बाद तीन अगस्त को सीएम दिल्ली दौरे पर जायेंगी और दिल्ली में लगभग तीन दिनों तक रहेंगी. दिल्ली से लौटते ही सीएम एक बार फिर जिलों के दौरे पर जायेंगी और उनका यह दौरा नदिया जिले से शुरू होगा. नदिया जिले के दौरे के बाद सीएम मुर्शिदाबाद जिले के दौरे पर जायेंगी. आठ अगस्त को सीएम नदिया जिले के शांतिपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जरूरतमंद लोगों के बीच जमीन का पट्टा, साइकिल व स्कॉलरशिप प्रदान करेंगी.