सिलीगुड़ी: माकपा ने सारधा घोटाला मामले में उत्तर बंगाल के विकास मंत्री गौतम देव को लपेटने की तैयारी कर ली है. सिलीगुड़ी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान माकपा नेता व पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सारधा मामले में मंत्री गौतम देव के भी शामिल होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन मंत्री ने अब तक इस मामले में कोई सफाई नहीं दी है.
क्या है आरोप
श्री भट्टाचार्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिलीगुड़ी के मिलनमोड़ स्थित एक स्कूल को सारधा समूह ने काफी अधिक कीमत देकर खरीदी थी. आरोप है कि इस सौदे में मंत्री गौतम देव बीच की भूमिका निभा रहे थे.
अशोक भट्टाचार्य ने कहा है कि इस स्कूल के खरीदने में सारधा समूह ने कितने रुपये खर्च किये थे और गौतम देव की इस पूरे मामले में क्या भूमिका रही थी, इसकी सफाई मंत्री गौतम देव को देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में सीबीआइ उनसे पूछताछ कर सकती है. इतना बड़ा मामला सामने आने के बाद भी मंत्री द्वारा अब तक चुप्पी साधे रखना समझ से परे है.