कोलकाता: वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद बलबीर पूंज एवं सांसद कीर्ति आजाद के नेतृत्व में मंगलवार को प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिला.
राज्य में भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले को लेकर एवं वीरभूम के इलम बाजार में भाजपा कार्यकर्ता की हुई हत्या को लेकर केंद्रीय टीम ने श्री शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इस टीम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा सहित प्रदेश इकाई के कई पदाधिकारी मौजूद थे. श्री शाह ने विस्तारपूर्वक बंगाल की वर्तमान स्थिति पर नेताओं से चर्चा की और कई निर्देश दिये. अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में 34 साल के बाद मार्क्सवादियों को हरा कर टीएमसी की सरकार परिवर्तन के नाम पर आयी. लेकिन यहां परिवर्तन नहीं हुआ. क्योंकि मार्क्सवादी के पेशेवर गुंडों ने तृणमूल का चोला पहन लिया. जिसके कारण राजनीतिक हिंसा बंगाल में चरम पर है.
श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के 2014 लोकसभा परिणाम के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घबरा गयी हंै, क्योंकि राज्य में भाजपा का वोट 6 प्रतिशत से बढ़ कर 17 प्रतिशत हो गया है. तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने सरकार के संरक्षण में भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रति हिंसात्मक रूख अपना लिया है. विगत 7 जून को इलम बाजार के कानूर गांव में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों ने भाजपा समर्थक 55 वर्षीय शेख रहीम को पकड़ा, उसके कपड़े फाड़ दिये और उसे बिजली के खंभे से बांध कर लाठी-डंडों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी. दुर्भाग्य की बात यह है कि यह घटना बंगाल पुलिस की मौजूदगी में हुई. यहां तक की गांव के जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में काम किया, उनके घरों को तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने तोड़ा और लूटपाट की.
राज्य में बूथ स्तर पर हो कमेटी का गठन : शाह
श्री शाह ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य भर में भाजपा की कमेटियों का गठन बूथ स्तर पर किया जाये, तथा बैठक कर संगठन को बढ़ाया जाये. प्रदेश भाजपा को सात से आठ क्षेत्रों में बांट नेताओं को इन क्षेत्रों का प्रभार दे और प्रदेश संगठन को मजबूत किया जाये. भाजपा में शामिल होने वाले लोगों की छवि साफ-सुथरी हो. लोकसभा चुनाव के बाद तमिलनाडु, ओड़िसा एवं पश्चिम बंगाल में भाजपा का जनाधार बड़ा है. अब भाजपा इन राज्यों में अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत कर मुख्य राजनीतिक दल के रूप में आगे बढ़े.
वहीं, पश्चिम बंगाल में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में पूरी ताकत के साथ संगठन को मजबूत करने एवं जनता की सेवा करने के लिए कटिबद्ध है. इसी उद्देश्य से प्रदेश भाजपा को मजबूत किया जायेगा. राहुल सिन्हा ने कहा कि प्रतिनिधिदल की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह सुझाव दिया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रलय को वीरभूम जैसी हिंसक घटनाओं का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार से अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश देने के साथ रिपोर्ट तलब करनी चाहिए. साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय विधि और मानवाधिकार प्रकोष्ठ को ऐसी घटनाओं पर नजर रखने का निर्देश दिया जाना चाहिए. केंद्र में मानवाधिकर के जो निकाय हैं, उनसे संपर्क कर पीडितों को समुचित राहत दिलाने का प्रयास करना चाहिए. श्री सिन्हा ने कहा कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बंगाल का दौरा करने का आमंत्रण दिया है. श्री शाह ने हमारे इस आमंत्रण को स्वीकार कर अगस्त या सितंबर में बंगाल दौरा का आश्वासन दिये हैं.