एसटीएफ ने नारकेलडांगा के कैनल ईस्ट रोड स्थित गजनबी ब्रिज से दबोचा
Advertisement
आतंकवादी संगठन जेएमबी के सदस्य को कोलकाता में दबोचा
एसटीएफ ने नारकेलडांगा के कैनल ईस्ट रोड स्थित गजनबी ब्रिज से दबोचा बर्दवान के खागड़ागढ़ धमाके में सीधे तौर पर जुड़े होने का संदेह देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े कई कागजात मिले गया विस्फोट कांड की साजिश में भी शामिल होने का संदेह कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को […]
बर्दवान के खागड़ागढ़ धमाके में सीधे तौर पर जुड़े होने का संदेह
देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े कई कागजात मिले
गया विस्फोट कांड की साजिश में भी शामिल होने का संदेह
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सक्रिय सदस्य अबुल काशेम (22) को महानगर के नारकेलडांगा स्थित कैनल ईस्ट रोड स्थित गजनबी ब्रिज के पास धर दबोचा. संदिग्ध आतंकी बर्दवान जिले के मंगलकोट के दुर्मुट गांव का रहनेवाला है. उसके पास से देश विरोधी गतिविधियों से संबंधित कई कागजात मिले हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने कहा: सूचना मिली थी कि नारकेलडांगा में एक युवक को संदिग्ध स्थिति में देखा गया है. वह जेएमबी का सक्रिय सदस्य है और किसी रणनीति के तहत कोलकाता आया है. इस जानकारी के बाद युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली गयी. इस दौरान उसके पास से देश विरोधी जिहादी किताबें, पोस्टर और कुछ तस्वीरें जब्त की गयीं. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह कोलकाता में किससे मिलने और किस काम के सिलसिले में आया था, इस बारे में वह कुछ नहीं बता रहा है. प्राथमिक पूछताछ में उसने संकेत दिये कि खागड़ागढ़ धमाके में उसकी भूमिका थी. एसटीएफ को संदेह है कि बोधगया विस्फोट की साजिश रचने में भी आरोपी शामिल था. हालांकि इस मामले में अबतक कोई पुख्ता सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है. गिरफ्तार आरोपी को चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 16 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
गौरतलब है कि 26 अगस्त को कोलकाता एसटीएफ ने बिहार के गया जिले के बुनियादपुर थाना अंतर्गत पठानटोली से एजाज अहमद नाम के जेएमबी सदस्य को गिरफ्तार किया था. प्राथमिक जांच में पता चला कि वह भारत में जेएमबी प्रमुख के तौर पर नियुक्त था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement