31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार तस्करी हो रहे दो क्विंटल गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो क्विंटल गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. रविवार को गांजा की तस्करी के आरोप में पुलिस ने पंजाब के निवासियों जगतार सिंह और रंजीत सिंह को ट्रक समेत पकड़ा है. ये दोनों ट्रक के ड्राइवर केबिन में गांजे के पैकेट […]

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो क्विंटल गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. रविवार को गांजा की तस्करी के आरोप में पुलिस ने पंजाब के निवासियों जगतार सिंह और रंजीत सिंह को ट्रक समेत पकड़ा है. ये दोनों ट्रक के ड्राइवर केबिन में गांजे के पैकेट छिपाकर अगरतला से बिहार के पूर्णिया ले जा रहे थे. पुलिस पूरे घटना की जांच में जुटी है.

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि उन्हें सूचना थी कि गुवाहाटी से एक ट्रक में गांजा बिहार ले जाया जा रहा था. इसके बाद पहाड़पुर मोड़ इलाके में राष्ट्रीय सड़क पर ट्रक के आने का इंतजार पुलिस कर रही थी. ट्रक के आते ही उसे रुकने का इशारा किया गया.
इस पर चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा. उसका पीछा कर पुलिस ने हल्दीबाड़ी मोड़ इलाके में ट्रक पकड़ लिया. चालक के केबिन की तलाशी में सीट के पीछे एक गुप्त चेम्बर में गांजे के 10-10 किलो के पैकेट रखे थे. पुलिस के अनुसार बरामद गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपये है.
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि बरामद गांजा त्रिपुरा के अगरतला से गुवाहाटी होते हुए पूर्णिया ले जाया जा रहा था. तलाशी में पुलिस को कई जाली नंबर प्लेट मिली हैं. अनुमान है कि पुलिस से बचने के लिए इन नंबर प्लेटों का इस्तेमाल किया गया होगा. जिले के एसपी अभिषेक मोदी ने बताया कि 200 किलो गांजा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें