Advertisement
80 लाख के याबा टैबलेट्स के साथ चार गिरफ्तार
कोलकाता :कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मैदान इलाके से करीब दो लाख याबा टैबलेट्स (एम्फेटामाइन) सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. जब्त याबा टैबलेट्स का कुल वजन करीब 23 किलोग्राम है. इसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये बतायी गयी है. आरोपियों के नाम पीएच एशा अली (28), सलाउद्दीन (34), सागर दे (34) […]
कोलकाता :कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मैदान इलाके से करीब दो लाख याबा टैबलेट्स (एम्फेटामाइन) सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. जब्त याबा टैबलेट्स का कुल वजन करीब 23 किलोग्राम है. इसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये बतायी गयी है.
आरोपियों के नाम पीएच एशा अली (28), सलाउद्दीन (34), सागर दे (34) और उत्तम दे (48) हैं. इनमें से पीएच एशा अली और सलाउद्दीन मणिपुर के निवासी हैं, जबकि अन्य दो नागालैंड के रहनेवाले हैं. इस बात की जानकारी कोलकाता पुलिस के डीसी (एसटीएफ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने दी है.
उन्होंने बताया कि मुखबिरों से एटीएफ अधिकारियों को पता चला था कि महानगर मेें लाखों रुपये के ड्रग्स लाये जाने वाले हैं. सूचना के आधार महानगर के कई इलाकों में एसटीएफ ने विशेष अभियान शुरू किया. शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे मैदान थाना अंतर्गत सैयद बाबा मजार मैदान इलाके में पुलिस ने एक वाहन को पकड़ा. उसकी तलाशी लेने पर याबा टैबलेट्स बरामद किये गये. आरोपियों से पूछताछ कर एसटीएफ के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे ड्रग्स किये सप्लाई करने वाले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement