कोलकाता : रिजेंट पार्क थाना इलाके में 12 वर्षीया एक बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी वृद्ध को धर दबोचा है. उसका नाम दीपक विश्वास (69) है.
वह विद्यासागर पार्क सेकेंड लेन का निवासी है. आरोप है कि उसने अपने मकान में रहने वाली बच्ची से गत छह महीने में कई दफा दुष्कर्म किया और वह पीड़िता को लगातार धमकी देता था कि वह अगर किसी को इस बारे में जानकारी देगी तो उसे जान से मार डालेगा. बच्ची शांत रहने लगी थी.
उसके व्यवहार में आये इस परिवर्तन के बाद उसकी मां ने उससे बात की. मामला का पता चलते ही पीड़िता की मां ने रिजेंट थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने बच्ची की चिकित्सकीय जांच करायी.साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.