बर्दवान/पानागढ़ : बर्दवान सदर थाना अंतर्गत सात नंबर वार्ड स्थित पाड़ा पुकुर इलाके में गुरुवार की सुबह घर में घुस कर एक युवक ने कॉलेज छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.
छात्रा गंभीर रूप से झुलस गयी. युवक फरार हो गया. छात्रा की चीख-पुकार सुन कर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया. बर्दवान थाना प्रभारी अब्दुल गफ्फार ने पीड़िता का बयान दर्ज किया. युवक की तलाश की जा रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता बर्दवान राज कॉलेज में भूगोल ऑनर्स में द्वितीय वर्ष की छात्रा है. उसकी मां गलसी थाना के पुरषा उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षिका हैं. घटना के समय घर में पीड़ित छात्रा और उसकी नौकरानी ही थी. सुबह लगभग 10 बजे एक युवक ने दरवाजा खटखटाया. परिचय पूछे जाने पर खुद को सिंडिकेट बैंक की राज कॉलेज शाखा का कर्मचारी बताया.
घर का दरवाजा खुलने के बाद उसने छात्रा को एक फॉर्म पर हस्ताक्षर करने को कहा. छात्रा ने कागज पर हस्ताक्षर कर के उसे दे दिया. युवक चला गया, लेकिन तुरंत लौट कर आया और फिर से हस्ताक्षर करने को कहा. छात्रा जैसे ही हस्ताक्षर करने के लिए आगे आयी, युवक ने उसके मुंह पर तेजाब फेंक दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है. इस बात की भी जानकारी ली जा रही है कि यह पारिवारिक विवाद का परिणाम है या इकतरफा प्रेम का मामला है. जांच अधिकारी ने बर्दवान सिंडिकेट बैंक की राज कॉलेज शाखा में जा कर पूछताछ की. वहां जानकारी मिली कि बैंक से किसी कर्मचारी को छात्रा के घर नहीं भेजा गया था. घटना को लेकर इलाके के नागरिकों में भारी रोष है.
राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य भारती मुरासुद्धि ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम होते जा रहे है. नारी उत्पीड़न के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. पुलिस आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करें.