कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और नदिया के सीमावर्ती जिलों के विभिन्न स्थानों से अभियान चला कर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ के जवानों ने नशीली दवा फेंसीडिल की कुल 1365 बोतलें जब्त की.
Advertisement
1365 बोतल नशीली दवा व 78 मवेशी जब्त
कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और नदिया के सीमावर्ती जिलों के विभिन्न स्थानों से अभियान चला कर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ के जवानों ने नशीली दवा फेंसीडिल की कुल 1365 बोतलें जब्त की. वहीं जवानों को तस्करी से पहले 78 मवेशियों को जब्त करने में भी सफलता मिली. […]
वहीं जवानों को तस्करी से पहले 78 मवेशियों को जब्त करने में भी सफलता मिली. उन्हें बांग्लादेश भेजने की कोशिश की जा रही थी. बीएसएफ के जवानों ने इस सिलसिले में चार बांग्लादेशी नागरिकों को भी पकड़ा है. सभी अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश किये थे.
मुकुल राय से पुलिस ने की पूछताछ
कोलकाता. बड़ाबाजार में भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के एक मामले में भाजपा नेता मुकुल राय के नयी दिल्ली आवास जाकर कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की. पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस की ओर से पहले ही उन्हें नोटिस दिया गया था. जानकारी के अनुसार, बड़ाबाजार थाना में भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के मामले में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी थी.
इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले में कई लोगों से पूछताछ की थी, जिसमें मुकुल राय का नाम सामने आया था. इसके बाद ही कोलकाता पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 160 में नोटिस भेजा. नोटिस में दिल्ली में ही उनसे पूछताछ किए जाने की बात कही गयी थी.
सूत्रों के मुताबिक, जनवरी में बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने कल्याण राय बर्मन नामक एक व्यक्ति को 80 लाख रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया था. अदालत में पुलिस की तरफ से कहा गया कि जांच में यह पता चला है कि हवाला के जरिए ये रुपये दिल्ली भेजा जा रहा था. सूत्रों के अनुसार इस मामले में भाजपा नेता मुकुल राय का नाम भी सामने आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement