दाजिर्लिंग: दाजिर्लिंग के रिंगटोंग चाय बागान के रहने वाले 20 वर्षीय भूषण थापा का जोरबंगला क्षेत्र की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन 2014 के मार्च महीने में इन दोनों के बीच मनमुटाव के कारण यह संबंध विच्छेद हो गया था. प्रेमी ने प्रेमिका को मनाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. प्रेमिका से बिछड़ने के बाद युवक दिल्ली चला गया, लेकिन वह अपनी प्रेमिक को भुल नहीं पाया.उसने अपनी प्रेमिका से बदला लेने की ठानी.
युवक ने प्रेमिका की फेसबुक एकाउंट को हैक कर उसमें प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड कर दी.इसकी वजह से उस लड़की का जीना मुश्किल हो गया. इसके बाद पीड़ित युवती ने जोरबंगला थाना में भूषण थापा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए जोरदार तलाशी अभियान चला रही थी. इस बीच कल बुधवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. सदर थाना के पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी भूषण थापा के विरूद्व मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि विगत कुछ महीने पहले भी दाजिर्लिंग में इस तरह की एक और घटना घटी थी.तब एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ अतरंग पलों के वीडियो फुटेज को वेबसाइट में डाल दिया था. तब इस बात को लेकर काफी बबाल हुआ था और बाद में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.