हुगली : चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने चंदननगर के कुख्यात काशी नाथ दास गैंग के चार शातिरों को गिरफ़्तार किया है जिनमें दो लोग असम से और दो लोग चंदननगर से गिरफ्तार हुए हैं. सोमवार सुबह इस बात की जानकारी चंदननगर पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुमन पाल, समीर साधुखां, मोहम्मद जहांगीर और मोहम्मद नौशाद हैं.
Advertisement
चंदननगर के काशी गैंग के चार शातिर हुए गिरफ्तार
हुगली : चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने चंदननगर के कुख्यात काशी नाथ दास गैंग के चार शातिरों को गिरफ़्तार किया है जिनमें दो लोग असम से और दो लोग चंदननगर से गिरफ्तार हुए हैं. सोमवार सुबह इस बात की जानकारी चंदननगर पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. गिरफ्तार आरोपियों के […]
पुलिस ने इनमें से आसाम के गुवाहाटी के उल्लूबाड़ी इलाके के एक इस्कॉन मंदिर के पास से सुमन और समीर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्तौल तथा छह कारतूस बरामद हुए हैं जबकि चंदननगर के उरदी बाजार से गिरफ्तार जहांगीर और नौशाद के पास से दो पाइपगन और चार राउंड थ्री नाट थ्री कारतूस बरामद की गयी.
पुलिस कमिश्नर के अनुसार चारों कुख्यात अपराधी है. इससे पहले भी कई अपराधिक घटनाओं का अंजाम दे चुके है. जिले के विभिन्न थानों में इनके खिलाफ लूट, हत्या, राहजनी सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया गत 17 जुलाई को चुंचुड़ा के पीपुलपाति मोड़ पर ये लोग एक व्यक्ति की हत्या के लिए इकट्ठा हुए थे. पुलिस को भनक लगने पर इनकी तलाशी शुरू हुई लेकिन दो लोग गुवाहटी भाग गये, इसके बाद पुलिस टीम इनका पता लगाते हुए गुवाहाटी पहुंच गयी और वहां से ट्रांजिट रिमांड पर इन्हें चुंचुड़ा ले आयी.
पुलिस ने बताया कि रिमांड के आवेदन के साथ इन्हें अदालत में पेश किया जायेगा. इस मौके पर चंदननगर पुलिस कमिश्नर के हेड क्वार्टर आईपीएस अफसर के कनान, डीसी हेड क्वार्टर सुब्रत गांगुली तथा चंदननगर के आईसी शुभेंदु बनर्जी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement