21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में घुस सकते नक्सली

कोलकाता: बिहार के गया में मंगलवार रात माओवादियों ने धमका कर रेलवे लाइन को उड़ा दिया. इस घटना में भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और हावड़ा आ रही जोधपुर एक्सप्रेस बाल-बाल बच गयी. ट्रेन सेवा सामान्य होने में 11 घंटे लग गये. उधर, बुधवार सुबह झारखंड के खूंटी जिले के अड़की में पुलिस ने एक मुठभेड़ […]

कोलकाता: बिहार के गया में मंगलवार रात माओवादियों ने धमका कर रेलवे लाइन को उड़ा दिया. इस घटना में भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और हावड़ा आ रही जोधपुर एक्सप्रेस बाल-बाल बच गयी.

ट्रेन सेवा सामान्य होने में 11 घंटे लग गये. उधर, बुधवार सुबह झारखंड के खूंटी जिले के अड़की में पुलिस ने एक मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर तुलसी दास उर्फ विशालजी को मार गिराया. तुलसी पर दो लाख रुपये का इनाम था. मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार घायल हो गये. इन घटनाओं ने पश्चिम बंगाल सरकार को भी हरकत में ला दिया है. राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. राज्य सचिवालय सूत्रों के अनुसार, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने जंगलमहल के तीन जिलों पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया व बांकुड़ा में अलर्ट जारी कर दिया है. तीनों जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. आशंका है कि पड़ोसी राज्य झारखंड से नक्सली पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर सकते हैं.

पुलिस महानिदेशक जीएमपी रेड्डी ने भी तीनों जिलों के एसपी व रेंज के आइजी से बातचीत की है. तीनों जिलों की सीमाएं सील कर दी गयी हैं. प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन पर नजर रखी जा रही है.

गौरतलब है कि अभी रमजान का महीना चल रहा है और माओवादियों द्वारा रेल लाइन उड़ाने की घटना के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वह इस दौरान और कोई हिंसक घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार भी सतर्कता बरत रही है. जानकारी के अनुसार, माओवादियों के कई नेता अभी पुलिस गिरफ्त में हैं, इसलिए अब अन्य माओवादी इसका बदला लेने की फिराक में हैं. माओवादी बिहार, झारखंड व ओड़िशा के रास्ते बंगाल में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं, इसलिए राज्य सरकार ने पहले ही बंगाल के माओवाद प्रभावित तीन जिलों पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया व बांकुड़ा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

उधर, रांची से मिली जानकारी के अनुसार, खूंटी जिले के अड़की स्थित लेंबा गांव में पुलिस ने मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर तुलसी दास उर्फ विशालजी को मार गिराया. तुलसी पर दो लाख रुपये का इनाम था. मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार घायल हो गये. घटना बुधवार सुबह करीब पांच बजे की है. मुठभेड़ करीब घंटे भर चली. तुलसी मूल रूप से बुंडू के ब्राrाण टोले का रहनेवाला था. उसके खिलाफ अड़की थाने में 10, बुंडू थाने में 7, तमाड़ थाने में 4 व चौका थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है.

घंटे भर चली मुठभेड़ : जानकारी के अनुसार, रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेंद्र कुमार झा को मंगलवार रात सूचना मिली कि तुलसी दास 20 नक्सलियों के साथ लेंबा गांव में बैठक कर रहा है. उन्होंने खूंटी एसपी अनीस गुप्ता और एसडीपीओ दीपक शर्मा को इसकी सूचना दी. बुधवार तड़के चार बजे रांची और खूंटी पुलिस की टीम लेंबा गांव पहुंची. इसके बाद गांव की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से घंटे भर गोलीबारी हुई. तुलसी दास के मारे जाने के बाद अन्य नक्सली भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें