सिलीगुड़ी: कुछ अतिरिक्त सरकारी बस व मीटर टैक्सियों को पूजा से पहले ही सिलीगुड़ी के सड़कों पर उतारने की तैयारी की जा रही है. इससे सिलीगुड़ी शहर में जाम की समस्या तीव्र हो सकती है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, पूजा के पहले सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी इलाकों में काफी संख्या में नयी सरकारी बसें व करीब एक हजार मीटर टैक्सी सड़कों पर उतारने की तैयारी कर ली गयी है.इन टैक्सियों को परमीट देने का काम जारी है.
हांलाकि सिलीगुड़ी के लोगों का कहना है कि यहां की सड़कें कम चौड़ी होने के कारण लोगों को और भी अधिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.इस संबंध में सिलीगुड़ी के ट्रैफिक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि विभिन्न दफ्तरों के साथ संपर्क कर जाम की समस्या से निपटने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर पूजा के पहले फिर से बैठक होगी.
उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) सूत्रों के अनुसार जवाहरलाल नेहरु नेशनल अर्बन रिन्यूअल मिशन एवं राज्य सरकार के पहल पर पूजा के पहले सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी इलाके में 240 नयी बसें चलायी जायेगी. एनजेपी स्टेशन व बागडोगरा हवाई अड्डे से भी विभिन्न समय पर बस चलाए जाने की योजना बनायी गयी है. हाल ही में एक -दो बसों को चालू कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य सड़कों पर हमेशा ही जाम की समस्या बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम से मुकाबला करने के लिए व ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए पुलिस को और सख्त होना होगा. नयी बसों व टैक्सियों से स्थानीय लोगों को सुविधा तो जरूर मिलेगी, लेकिन इससे जाम की समस्या भी बढ़ेगी.