मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना व नदिया में बाॅर्डर इलाकों में बीएसएफ ने चलाया अभियान
Advertisement
सीमा से चार पशु तस्कर गिरफ्तार एक नाव के साथ 270 मवेशी जब्त
मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना व नदिया में बाॅर्डर इलाकों में बीएसएफ ने चलाया अभियान कोलकाता : बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर कोलकाता के सतर्क जवानों ने विभिन्न छापेमारी अभियानों में चार बांग्लादेशी तस्करों और एक नाव के साथ 270 मवेशियों को जब्त किया है. ये नदी के माध्यम से बांग्लादेश में तस्करी को भेजे जा […]
कोलकाता : बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर कोलकाता के सतर्क जवानों ने विभिन्न छापेमारी अभियानों में चार बांग्लादेशी तस्करों और एक नाव के साथ 270 मवेशियों को जब्त किया है. ये नदी के माध्यम से बांग्लादेश में तस्करी को भेजे जा रहे थे.
पहली घटना 18 जुलाई तड़के 5.15 बजे के करीब की है. यहां बीओपी निमतीता 78 बीएन बीएसएफ के सतर्क जवानों ने गंगा नदी में तीन तस्करों को देखा. वे कुछ मवेशियों को स्पीड बोट की मदद से नदी नदी के तेज बहाव में बहाकर बांग्लादेश सीमा की तरफ ले जा रहे थे. समय गंवाये बिना, बीएसएफ के जवानों ने अपनी नौकाओं से उनका पीछा किया और उन्हें नदी में ही घेर लिया.
इसमें बचने के लिए दो तस्कर नदी में कूद गये. लेकिन जवानों ने कुछ देर की कोशिश में तीनों तस्करों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया. जवानों ने उनके कब्जे से 133 मवेशियों को जब्त किया. जब पकड़े गये तस्करों की तलाशी ली गयी, तो उनके कब्जे से 30 फेंसिडील की बोतलें भी जब्त हुईं
अन्य एक घटना बीओपी हारुडांगा में हुई. यहां 117 बीएन बीएसएफ के जवानों ने एक तस्कर के साथ 103 मवेशियों को जब्त किया. बाद में पकड़े गए तस्करों की पहचान मो सैदुल, मो बरकत अली बाबू और सेनारुल शेख के रूप में हुई. वहीं, बीओपी हारुडांगा में पकड़े गये तस्कर की पहचान मो हमीम के रूप में हुई है.
छापेमारी की एक और अलग घटना में बीएसएफ के जवानों ने पशु तस्करों के तस्करी के प्रयासों को विफल करने के साथ-साथ उनके कब्जे से 40 मवेशियों को जब्त किया गया. पकड़े गये तस्करों को जांच के लिए मवेशियों, नाव और अन्य सामानों के साथ स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement