कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में गोलीबारी व बमबाजी का सिलसिला थम नहीं रहा है. शनिवार रात नौ बजे के बाद से भाटपाड़ा के चार, पांच व छह नंबर गली में एक बार फिर से बमबाजी शुरू हो गयी.
वहीं, कांकीनाड़ा के टीनगोदाम में दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना सामने आयी है. इस गोलीबारी में दो लोग घायल हुए हैं, जिनकी पहचान मोहम्मद नवाब व मोहम्मद आलम के रूप में हुई है. दोनों को भाटपाड़ा जनरल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के बाद इलाके में विशाल पुलिस वाहिनी तैनात की गयी है.