स्थानीय क्लब के तीन सदस्य हिरासत में
Advertisement
चोर होने के संदेह में पीट कर मार डाला
स्थानीय क्लब के तीन सदस्य हिरासत में क्लब से युवक को पुलिस ले गयी अस्पताल, नहीं बच सकी जान कोलकाता : चोर संदेह में एक युवक को बांस व विकेट से पीट-पीटकर मार डाला गया. घटना मानिकतल्ला इलाके के मोचीपाड़ा में 15 नंबर बस स्टैंड के करीब एक क्लब में बुधवार सुबह 6.30 बजे के […]
क्लब से युवक को पुलिस ले गयी अस्पताल, नहीं बच सकी जान
कोलकाता : चोर संदेह में एक युवक को बांस व विकेट से पीट-पीटकर मार डाला गया. घटना मानिकतल्ला इलाके के मोचीपाड़ा में 15 नंबर बस स्टैंड के करीब एक क्लब में बुधवार सुबह 6.30 बजे के करीब की है. मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. आसपास के थानों को युवक की तस्वीर भेज दी गयी है.
मानिकतल्ला थाने की पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली कि मानिकतल्ला इलाके में एक युवक को चोर होने के संदेह में पीटा जा रहा है. पुलिस 15 नंबर बस स्टैंड के पास पहुंची और एक स्थानीय क्लब से अचेत हालत में उस युवक को मुक्त कराया. उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसकी मौत तीन से चार घंटे पहले ही होने की जानकारी दी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए मारपीट में शामिल तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इधर, खबर पाकर डीसी (इएसडी) देवस्मिता दास ने भी घटनास्थल का दौरा किया. आसपास के लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement