28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद कमरे से खून साफ कर, रक्त से सना चाकू लेकर पहुंच गया थाने

हरिदेवपुर इलाके के करुणामयी घाट रोड की घटना, आरोपी को 27 तक पुलिस हिरासत प्राथमिक जांच में खुलासा : बेटे की मानसिक हालत नहीं थी ठीक, इसलिए मां से करता रहता था झगड़ा कोलकाता : अपनी मां की डांट बर्दास्त नहीं कर पाने के कारण एक बेटे ने गुस्से में आकर मां की हत्या कर […]

हरिदेवपुर इलाके के करुणामयी घाट रोड की घटना, आरोपी को 27 तक पुलिस हिरासत

प्राथमिक जांच में खुलासा : बेटे की मानसिक हालत नहीं थी ठीक, इसलिए मां से करता रहता था झगड़ा

कोलकाता : अपनी मां की डांट बर्दास्त नहीं कर पाने के कारण एक बेटे ने गुस्से में आकर मां की हत्या कर दी. घटना हरिदेवपुर इलाके के करुणामयी घाट रोड में रविवार दोपहर 2.30 बजे के करीब की है. इस घटना के बाद वह कमरे से खून साफ कर खून से सना चाकू लेकर हरिदेवपुर थाने पहुंच गया और पूरी घटना पुलिस को बतायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मृत महिला का नाम अप्पू सरकार (65) है, जबकि सिरफिरे बेटे का नाम चंदन सरकार (45) है. अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 27 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. हरिदेवपुर थाने की पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला कि पति बुद्धदेव सरकार की मौत होने के बाद से अप्पू सरकार ग्रोसरी दुकान चलाती थी. बेटा चंदन मां की दुकान चलाने में मदद करता था.

लेकिन काम में मन नहीं लगने के कारण बेटे ने एक कंपनी में फोटोग्राफर की नौकरी कर ली. वहां भी ठीक से काम नहीं कर पाने के कारण उसे वहां से काम छोड़ना पड़ा. जांच में पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि चंदन मानसिक रुप से बीमार है, जादवपुर में एक सुधार सेेंटर में उसका कुछ दिन तक इलाज भी चला था. गत वर्ष उसका विवाह होने के बाद डेढ़ महीने तक उसकी पत्नी ससुराल में रही, लेकिन हकीकत जानने के बाद चंदन को छोड़ कर मायके चली गयी.

इसके बाद से वह अपनी मां के साथ अकेला ही रह रहा था. रविवार को बेटे की विफलता को लेकर मां ने उसे फटकार लगायी थी. दोनों में काफी झगड़ा हुआ था. इसी दौरान गुस्से में आकर किचन से चाकू लाकर उसने मां पर अनगिनत प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया. अपनी मां के साथ बेटे की इस हरकत की खबर प्रकाश में आने के बाद से इलाके के लोग काफी मर्माहत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें