कोलकाता: एक युवती द्वारा लगातार प्रेम प्रस्ताव ठुकरा देने पर गुस्से में आकर एक युवक घिनौनी करतूत पर उतर आया. युवती के घर में घुस कर उसने उसे उसके साथ मारपीट कर घसीट कर घर से बाहर लाकर उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश की. पीड़िता के मां के शोर मचाने पर पीड़िता को आसपास के लोग पीड़िता के बचाव के लिए वहां आ पहुंचे.
जिसके बाद आरोपी युवक वहां से भाग गया. बाद में पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद जाल बिछा कर गरफा थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम सोमनाथ दास (24) है. उसे सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.
कब घटी यह घटना
गरफा थाने की पुलिस को शिकायत में पीड़िता ने बताया कि ठाकुरिया इलाके का रहने वाला सोमनाथ दास उसी के साथ एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता है. काम करने के दौरान कई बार उसने उसके साथ प्यार करने की बात कही, लेकिन हर बार उसने इनकार कर दिया.
इससे गुस्से में आकर रविवार दोपहर वह गरफा इलाके में स्थित ठाकुरिया इस्ट रोड में उसके घर पहुंच गया. घर में वह अपनी मां के साथ रहती है. लिहाजा जब वह बाथरूम में नहा रही थी तो वह मां से बातें करने लगा. इन सब बातों से अनजान जब वह नहाकर कमरे से निकली तो उसी हालत में सोमनाथ घसीट कर उसे घर से बाहर सड़क पर ले गया. प्यार नहीं करने के कारण सड़क पर सरेआम बेइज्जत करने की धमकी देने लगा. इधर इसे देख पीड़िता की मां भी उसके पीछे शोर मचाते हुए मदद मांगने के लिए बाहर निकली. जिसे देख आसपास के लोग वहां आ गये. जिसे देख सोमनाथ वहां से उसे उसी हालत में छोड़कर वहां से भाग निकला.
जाल बिछा कर आरोपी तक पहुंची पुलिस
इसके बाद पीड़िता वहां से मां को साथ लेकर गरफा थाने पहुंची और सारी घटना पुलिस अधिकारियों से बयां की. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और बेटी की शादी सोमनाथ से कराने के लिए राजी होने की बात कहकर पीड़िता की मां से फोन करवा कर सोमनाथ को उसके घर बुलवाया. देर शाम को इन सब बातों से अनजान जैसे हीं युवक पीड़िता के घर पहुंचा उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.