कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर का दौरा करेंगी. वहां वह जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा करेंगी और प्रगति की समीक्षा करेंगी. सुश्री बनर्जी दोपहर लगभग डेढ़ बजे सालबनी में गोदापैसाल इंडस्ट्रियल पार्क में बंगाल सीमेंट वर्क्स सीमेंट कारखाने का उदघाटन करेंगी.
मंगलवार को सुश्री बनर्जी पूर्व मेदिनीपुर में जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगी. 16 जुलाई को सुश्री बनर्जी के दाजिर्लिंग जाने की संभावना है.