कूचबिहार : रात दिन पति समेत ससुरालियों के अत्याचार और उत्पीड़न से पीड़ित एक गृहिणी ने बदन में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मृत फरीदा बीबी के शौहर एकरामुल अहमद उर्फ मिन्टु के अत्याचार से ही आजिज आकर फरीदा ने खुदकुशी की है.
Advertisement
झुलसने से गृहिणी की मौत, ससुरालियों के अत्याचार से तंग आकर खुद अपने शरीर में लगायी आग
कूचबिहार : रात दिन पति समेत ससुरालियों के अत्याचार और उत्पीड़न से पीड़ित एक गृहिणी ने बदन में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मृत फरीदा बीबी के शौहर एकरामुल अहमद उर्फ मिन्टु के अत्याचार से ही आजिज आकर फरीदा ने खुदकुशी की है. फरीदा बीबी के मायकेवालों ने कूचबिहार महिला थाने में […]
फरीदा बीबी के मायकेवालों ने कूचबिहार महिला थाने में शिकायत दर्ज कराकर शौहर एकरामुल अहमद समेत ससुराल के सदस्यों को नामजद किया है. उक्त घटना शनिवार को कूचबिहार शहर के 18 नंबर वार्ड अंतर्गत बाधेरपाड़ इलाके में हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने उत्तेजित होकर आरोपी पति और उनकी बहन के घरों पर हमला बोलकर वहां रखे वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के सिलसिले में पुलिस आरोपी ससुर मुस्तफा अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बाकी आरोपी फरार हैं. जिले के एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि पेशे से टैक्सी चालक एकरामुल अहमद की फरीदा बीबी दूसरी पत्नी थी. आज से 8-10 साल पहले एकरामुल ने अपनी पहली बीवी को सात माह की गर्भवती हालत में जिंदा जला दिया था. स्थानीय सूत्र के अनुसार उस मामले में एकरामुल कई साल तक जेल में रहा.
उसके बाद उसने अलीपुरद्वार जिले के सोनापुर इलाके की फरीदा बीबी के साथ शादी की. लेकिन शादी के बाद से शौहर, ननद और अन्य ससुरालियों ने फरीदा पर तरह तरह से शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न चलाना शुरु किया. इनकी एक ही संतान है.
इस अत्याचार से तंग आकर उसने शनिवार को अपने बदन में आग लगा लिया. उसके बाद उसे गंभीर हालत में कूचबिहार मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया.
मृतका के बड़े भाई मकलुछर हक सरकार ने बताया कि आज सुबह उसकी बहन की मौत हो गयी. उसकी बहन पर पति और ससुरालवाले पाशविक अत्याचार करते थे. अत्याचार बर्दाश्त नहीं कर पाने से उसने आत्महत्या का रास्ता चुना. कूचबिहार महिला थाने में ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement