फोन पर पति को धमकाने का आरोप
परिवार को बताये बगैर प्रेमी से कर ली है शादी
मालदा : अपने विधायक पिता के खिलाफ बेटी ने पुलिस में धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है. आरएसपी के मालतीपुर क्षेत्र के विधायक रहीम बख्शी की छोटी बेटी ने अपने पिता के खिलाफ फोन पर उसके पति रेजाउल हक को धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
क्या है मामला : बताया जाता है कि विधायक रहीम बख्शी की बेटी आसिफार शबनम मालदा वूमेंस कॉलेज की दर्शन शास्त्र की तीसरी वर्ष की छात्र है. वह रतुआ थाना के साहापुर गांव में रहती है. बताया जाता है कि वह मानिकचक थाना अंतर्गत मथुरापुर ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मीर अनवाल अली के इकलौते बेटे रेजाउल से प्रेम करती थी.
आसिफार का कहना है कि विगत आठ अप्रैल को दोनों ने रजिस्ट्री मैरेज की थी. सात जुलाई को वह अपने पति के साथ ससुराल चली गयी. इस घटना के बाद विधायक रहीम बख्शी ने अपनी बेटी के लापता होने संबंधी शिकायत रतुआ थाना में दर्ज करा दी थी. बाद में पूरी घटना जानने के बाद से वह अपनी बेटी व दामाद को फोन पर लगातार धमकी दे रहे हैं.