हुगली : श्रीरामपुर के झाउतल्ला में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का नाम मोहम्मद अकबर है. उसके बायें पैर में गोली लगी है.
घायल युवक को पहले श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में दाखिल कराया गया. बाद में उसे कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार रात अकबर खाना खाने के बाद टहलने निकला था. इसी दौरान उसे गोली मारी गयी. उसके परिजनों घटना का आरोप राजा गुप्ता पर लगाया है.
उन्होंने बताया कि वह अकबर से हमेशा शराब पीने के पैसे मांगता था. पैसे नहीं देने पर वह अकबर से नाराज था. परिवार का अनुमान है कि इसी का बदला लेेने के लिये उसने अकबर को गोली मारी होगी.