सिलीगुड़ी : एक किशोरी की रहस्यमय मौत से सिलीगुड़ी के चंपासारी संलग्न प्रमोद नगर इलाके में खलबली मच गयी. मृत किशोरी का नाम प्रीति छेत्री (13)बताया गया है. वह नेपाल के धाधिन जिला अर्न्गत गजरी थाना इलाके की निवासी थी. एक वर्ष से वह प्रमोद नगर में रहने वाली कल्पना शर्मा नामक एक महिला के साथ रहती थी.
सूत्रों के अनुसार उसे घरेलु काम के लिए रखा गया था. यह घटना बृहस्पतिवार रात को हुयी है. शुक्रवार शव को पोस्टमार्टम के बाद प्रधान नगर थाना पुलिस ने परिवार वालों को सौंप दिया.
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पना शर्मा के पति का बहुत दिन पहले ही निधन हो गया है. उनकी तीन बेटी भी काम के सिलसिले में बाहर रहती है. वह प्रीति को साथ लेकर रहती थी. गुरुवार शाम को पुलिस ने प्रीति का फंदे से लटकता शव बरामद किया. जिसके बाद नेपाल में उसके पिता वेद बहादुर अधिकारी को जानकारी दी गई.
घटना के बाद किशोरी के शव को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया था. शुक्रवार सुबह मृत किशोरी के पिता तथा भाई सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचे. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल में भेज दिया गया. आखिर किशोरी ने ये रास्ता क्यों अपनाया इसे लेकर इलाके में शक गहरा रहा है. वहीं प्रधान नगर थाना पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है.