दो जवान घायल,17 राउंड की फायरिंग
हावड़ा : चुनाव में लगातार ड्यूटी कर रहे और छुट्टी नहीं मिलने पर गुस्से से तमतमाये असम पुलिस के सातवें बटालियन के जवान लक्ष्मीकांत बर्मन ने अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गयी, जबकि उनके दो साथी घायल हुए हैं. मृत जवान का नाम भोला नाथ दास है, जबकि घायलों के नाम अनिल राजवंशी और रंटूमोनी बोधक है.
घटना बागनान थाना अंतर्गत बंगालपुर ज्योतिमयी बालिका विद्यालय की है. इस स्कूल में चुनाव की ड्यूटी के लिए एक कंपनी जवान को तैनात किया गया है. घायल दोनों सब इंस्पेक्टर को कोलकाता के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 11.30 बजे लक्ष्मीकांत ने अचानक एक दूसरे जवान का इंसेस रायफल और तीन मैगजीन छीन कर फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनते ही जवान स्कूल के बाहर भागने लगे. इसी भगदड़ में एक गोली भोला नाथ दास के पेट में लगी. इसके साथ गोली और दो जवानों को भी गोली लगी.
गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण भी हैरान रहे गये. आखिर गोलीबारी कहां हो रही है, यह ग्रामीण को समझ में नहीं आ रहा था. स्कूल के अंदर गोलीबारी करने के बाद आरोपी जवान दोनों हाथों में रायफल लेकर बागनान-आमता रोड पर पहुंच गया और वहां भी हवाई फायरिंग की. दोनों हाथों में रायफल देखते ही दुकानें बंद होने लगी.
ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी जवान चीख कर कह रहा था कि मुझे छुटटी नहीं दिया जा रहा है. मुझे छुट्टी चाहिए. घटना की खबर पाकर पुलिस पहुंची और स्कूल को चारों तरफ से घेरा लिया गया. पुलिस को देखकर जवान भी वापस लौटे. पुलिस और अन्य जवान की मदद से आरोपी जवान को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान ने कुल 17 राउंड फायरिंग की है. आरोपी जवान पुलिस के हिरासत में है.