कोलकाता : ऑनलाइन कैब में सफर कर रहे एक मानसिक तौर पर बीमार बच्चे को चालक के गुस्से का शिकार होना पड़ा. घटना गरियाहाट इलाके के डोवर लेन की है. इस घटना के बाद पीड़ित बच्चे के परिवारवालों ने चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत में पीड़ित बच्चे के परिवारवालों ने बताया कि उन्हें डोवर लेन स्थित एक स्कूल में बच्चे को लेकर जाना था, क्योंकि उनका बच्चा मानसिक तौर पर बीमार है. इसके लिए उन्होंने एक ऑनलाइन कैब बुक किया था. पीड़ित बच्चे की मां का आरोप है कि उनका बच्चा कार के एसी में हाथ दे रहा था.
इससे चालक को गुस्सा आ गया और उसने बच्चे का दाहिना हाथ मरोड़ दिया, जिससे बच्चे को काफी चोट लगी है. इसके बाद से ही वह उन्हें स्कूल के पास कार से उतार कर कार लेकर भाग निकला. हालांकि देर रात पुलिस ने कैब चालक चंद्रेश्वर राय को गिरफ्तार कर लिया. खबर लिखे जाने तक ड्राइवर से पूछताछ जारी थी.