लड़के ने शादी से किया इनकार, लड़की ने की पुलिस से शिकायत
Advertisement
शादी का वादा कर किया शारीरिक शोषण
लड़के ने शादी से किया इनकार, लड़की ने की पुलिस से शिकायत कोलकाता : शादी का वादा कर शारीरिक शोषण के बाद एक युवक फरार हो गया. घटना उत्तर कोलकाता के चितपुर इलाके की है. पीड़ित युवती ने चितपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर […]
कोलकाता : शादी का वादा कर शारीरिक शोषण के बाद एक युवक फरार हो गया. घटना उत्तर कोलकाता के चितपुर इलाके की है. पीड़ित युवती ने चितपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है घटना :
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह चितपुर इलाके के राजा मनींद्र रोड की रहनेवाली है. वह 10 वर्ष पहले बीरपाड़ा लेन के निवासी प्रसेनजीत साहा उर्फ देबू नामक एक युवक के प्रेमजाल में फंस गयी थी. उससे शादी करने का वादा कर उससे देबू लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसके बाद उसे शादी करने की बात कहने पर उसने इनकार कर दिया. अब वह उससे संपर्क नहीं कर रहा है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर इलाके के लोग भी काफी गुस्से में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement