21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या शरीर को किया क्षत-विक्षत

हत्यारों ने काटा हाथ आंखें निकालने का किया प्रयास परिवार ने लगाया गुटीय विवाद का आरोप, एक हिरासत में कूचबिहार : पहले चरण में कूचबिहार संसदीय सीट पर मतदान संपन्न हो गया, लेकिन उसके बाद से ही राजनीतिक हिंसा लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. इस हिंसा में एक तृणमूल कार्यकर्ता के साथ दरिंदगी […]

हत्यारों ने काटा हाथ आंखें निकालने का किया प्रयास

परिवार ने लगाया गुटीय विवाद का आरोप, एक हिरासत में

कूचबिहार : पहले चरण में कूचबिहार संसदीय सीट पर मतदान संपन्न हो गया, लेकिन उसके बाद से ही राजनीतिक हिंसा लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. इस हिंसा में एक तृणमूल कार्यकर्ता के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गयीं. माथाभांगा-1 ब्लॉक की हाजराहाट-2 पंचायत के न्यू गोसाईहाट इलाके के बेलतला गांव में यह घटना घटी.

मृत तृणमूल कार्यकर्ता के पूरे शरीर में घाव के गहरे निशान हैं. हत्यारों ने उसका एक हाथ काट लिया हैं. आंखें निकालने की कोशिश की गयी है. शनिवार सुबह क्षत-विक्षत शव रेलवे लाइन के किनारे देखकर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. माथाभांगा थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के परिवारवालों ने पार्टी के गुटीय विवाद को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि विश्वजीत तालुकदार (45) लंबे समय से तृणमूल कार्यकर्ता है.परिवार में मृतक की पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है. परिवारवालों का आरोप है कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे सदीकुल मियां, मंटू सरकार व भूषण दाम और दो अन्य तृणमूल कार्यकर्ता विश्वजीत को बुलाकर ले गये.

इनलोगों ने एकसाथ बैठकर शराब पी. इसके बाद से विश्वजीत का कोई पता नहीं चला. शनिवार सुबह उसका शव रेलवे लाइन के किनारे मिला. परिवार की शिकायत पर हत्या के शक में सदीकुल मियां को हिरासत में लिया गया है. हत्या क्यों की गयी है, इसकी छानबीन माथाभांगा थाना पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें