पानागढ़ : बीरभूम जिले के लाभपुर थाना अंतर्गत दरबारपुर गांव कैनल पाड़ स्थित झाड़ियों से गुरुवार सुबह दो ड्रम से 60 बम बरामद होने के बाद इलाके में दहशत है. घटना की सूचना के बाद बम स्क्वायड को खबर दी गई. घटना स्थल को पुलिस ने घेराबंदी कर दी है. पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरूवार सुबह सूचना के आधार पर लाभपुर पुलिस ने दरबारपुर गांव के कैनल पाड़ झाड़ियों से उक्त दो ड्रम भर्ती बम को बरामद किया. उक्त ड्रमों में करीब 60 बम मौजूद थे.
पहले चरण के चुनाव के दिन ही जिले के ही सीमावर्ती जिला कुचबिहार तथा अलीपुरद्वार आदि में मतदान चल रहा. बताया जाता है कि गत वर्ष इसी गांव में बम विस्फोट की घटना में करीब 9 लोगों की मौत हो गई थी। चुनाव को देखते हुए अराजकतत्वों ने पुनः बम एकत्र करना शुरू कर दिया है. ऐसे में पुलिस तथा केंद्रीय वाहिनी उक्त इलाकों में टहल दारी शुरू कर दी है.