न्यूटाउन के तारुलिया इलाके की घटना
Advertisement
चिकित्सक की संदिग्ध हालत में मौत, सड़ा-गला शव बरामद
न्यूटाउन के तारुलिया इलाके की घटना कोलकाता : न्यूटाउन थानांतर्गत कृष्णापुर के तारुलिया फस्ट लेन इलाके में एक चिकित्सक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. सोमवार सुबह फ्लैट के रसोइघर से चिकित्सक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मयंक वशिष्ठ (33) के रूप में […]
कोलकाता : न्यूटाउन थानांतर्गत कृष्णापुर के तारुलिया फस्ट लेन इलाके में एक चिकित्सक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. सोमवार सुबह फ्लैट के रसोइघर से चिकित्सक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मयंक वशिष्ठ (33) के रूप में हुई है. वह दिल्ली के अशोक बिहार निमारी कॉलोनी का रहनेवाला था और तारुलिया फस्ट लेन स्थित अनुपम घोष के फ्लैट में कुछ महीनों से भाड़े पर रह रहा था. बताया जाता है कि अनुपम घोष दो दिन से मयंक को फोन कर रहे थे, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिलने पर सुबह वे उसके घर पहुंचे. दरवाजा नॉक करने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिलने और फ्लैट से आ रही दुर्गंध से उन्हें संदेह हुआ.
इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो रसोइघर से मयंक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि मयंक उल्टाडांगा के कॉनकोर्ड टॉवर स्थित पैन मैनेजमेंट कोर्स से भी जुड़ा था. फोन पर उसके परिवारवालों को सूचना दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement