हावड़ा : सिटी पुलिस के खुफिया विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवपुर थाना अंतर्गत फजीर बाजार इलाके से एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम अनमोल साव (19) है. उसके पास से तीन बंदूक आैर छह राउंड कारतूस बरामद हुआ है.
Advertisement
हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
हावड़ा : सिटी पुलिस के खुफिया विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवपुर थाना अंतर्गत फजीर बाजार इलाके से एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम अनमोल साव (19) है. उसके पास से तीन बंदूक आैर छह राउंड कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ […]
आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि स्थानीय बदमाशों के साथ उसके संबंध हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मालीपांचघड़ा थाना की पुलिस ने बाबूडांगा इलाके से पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. इनके पास से भी हथियार जब्त किये गये थे.
हथियार के साथ कुख्यात गिरफ्तार
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के गाइघाटा थाना अंतर्गत चांदपाड़ा इलाके से शनिवार की देर रात हथियार के साथ एक कुख्यात को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम हरेन मजूमदार (53) बताया गया है. उसके पास से एक रिवाल्वर और कारतूस बरामद किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, हरेन गाइघाटा के ही चांदपाड़ा का रहनेवाला है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात उसे चांदपाड़ा के कालीबाड़ी इलाके से दबोचा. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने बताया कि उससे पूछताछ में पता चला है कि वह देर रात किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. उसके खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले थाने में दर्ज हैं. वह काफी समय से फरार चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement