सैकड़ों पत्ते नशीली दवाओं के टैबलेट व कफ सीरप जब्त
आज अदालत में पेश किये जायेंगे सभी आरोपी
कालिम्पोंग : नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए कालिम्पोंग जिला पुलिस ने शनिवार शाम सिलीगुड़ी के पास स्थित सेवक बाजार से छह ड्रग्स कारोबारियों को गिरफ्तार किया. इनके पास सैकड़ों पत्ते नशे की गोलियां, 47 बोतल कफ सीरप के अलावा 19700 रुपये नगद व तीन मोबाइल जब्त किये गये हैं. पकड़े गये माल की कीमत भले ही महज 45 हजार रुपये हो, लेकिन यह बहुत से नशेड़ियों का जीवन बर्बाद करने के लिए काफी था.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत 19 मार्च को रोम्पु में नशीली दवाओं के साथ एक युवक मोहम्मद मुख्तार गिरफ्तार किया गया था. कालिम्पोंग पुलिस ने तीन दिनों की रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की थी. उसकी निशानदेही पर शनिवार शाम को छापामारी अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट एनफोर्समेंट ब्रांच के इंस्पेक्टर समर दास व ट्रैफिक इंस्पेक्टर दीपंकर विश्वास ने कालिम्पोंग थाने के पुलिसकर्मियों को लेकर किया. इस अभियान में सेवक बाजार के मुख्य ड्रग्स विक्रेता के साथ ही उससे ड्रग्स खरीदने आनेवाले पांच लोगों को माल व पैसे के साथ दबोच लिया गया.
उल्लेखनीय है कि राजमार्ग संख्या 10 इलाके में ड्रग्स का कारोबार काफी बढ़ गया है, जिसकी सूचना पुलिस को थी. राजमार्ग पर सेवक थाना जलपाईगुड़ी जिले के कर्सियांग महकमा में और उसके बाद रम्बी, तीस्ता, मल्ली एवं रोम्पु कालिम्पोंग जिले के अंतर्गत आते हैं. शनिवार को पकड़ा गया मुख्य ड्रग्स कारोबारी सेवक बाजार निवासी है. गिरफ्तार अन्य आरोपियों में दो सिक्किम, एक फुलबाड़ी, एक जलढाका और एक कालिम्पोंग बाजार निवासी बताये जा रहे हैं. पकड़े गये सभी आरोपियों पर ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत केस दर्ज करके रविवार को अदालत में पेश किया जायेगा.