कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इस साल दूसरी बार अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया. राज्य मंत्रिपरिषद में दो नये चेहरे शामिल किये गये हैं, जबकि लोकसभा चुनाव में आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार की हार के बाद मंत्री पद गंवाने वाले मलय घटक की वापसी हुई है.
उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में श्रम विभाग का दायित्व सौंपा गया है. मंत्रिमंडल में शामिल दो नये चेहरों में पश्चिम मेदिनीपुर के पटाशपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल विधायक ज्योतिर्मय कर व बीरभूम जिले में रामपुरहाट के विधायक प्रोफेसर आशीष बनर्जी शामिल हैं.
ज्योतिर्मय कर को सहकारिता विभाग का मंत्री बनाया गया है, जबकि प्रोफेसर आशीष बनर्जी को आयुष विभाग का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व प्राथमिक व उच्च शिक्षा विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल एमके नारायणन ने बुधवार को मलय घटक, ज्योतिर्मय कर और प्रोफेसर आशीष बनर्जी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.
गौरतलब है कि राज्यपाल एमके नारायणन का राजभवन में यह अंतिम कार्यक्रम था. उन्होंने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और चार जुलाई को वह राजभवन छोड़ देंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ राज्य कैबिनेट के मंत्री उपस्थित रहे. इसके अलावा चार मंत्रियों के विभाग बदले गये हैं. पुर्णेदू बसु श्रम की जगह अब कृषि विभाग का काम देखेंगे. रछपाल सिंह सहकारिता की जगह योजना, अरूप राय कृषि व कृषि विपणन की जगह सिर्फ कृषि विपणन और चंद्रिमा भट्टाचार्य स्वास्थ्य, कानून व आयुष राज्य मंत्री के बदले अब स्वास्थ्य व कानून राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगी.