कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस ने तापस पाल को अपनी विवादास्पद टिप्पणी के संदर्भ में बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. पार्टी नेता मुकुल राय ने कहा कि तापस पाल अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर बिना शर्त माफी मांगे.
उधर तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल के विवादास्पद बयान को लेकर आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में खूब हंगामा हुआ और जब विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान और सांसद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यस्थगन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया तो पार्टी ने सदन से वाकआउट कर दिया.
सदन में प्रश्नकाल समाप्त होते ही विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कार्यस्थगन प्रस्ताव की बात उठायी और इसे अस्वीकृत कर दिया.इसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने तापस पाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की और सदन से वाकआउट कर दिया.
गौरतलब है कि कृष्णनगर लोकसभा से दूसरी बार तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए पाल ने असंवेदनशील बयान देते हुए धमकी दी थी कि अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला होता है तो विपक्षी माकपा के कार्यकर्ताओं को मारा जाएगा और उनके घर की महिलाओं के साथ बलात्कार किया जाएगा.
देश भर में तापस पाल के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया हुई है. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माकर्सवादी) और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल के महिलाओं से दुष्कर्म और गोली मारने के कथित बयान की कडे शब्दों में आलोचना की है.
तृणमूल सांसद तापस के बयान पर पत्नी ने दी सफाई कहा, उन्हें उकसाया गया