Advertisement
सिलीगुड़ी : फांसीदेवा में बांग्लादेश सीमा पर मिला जवान का शव
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के पास स्थित फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश सीमा से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान का खून से सना शव बरामद हुआ है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. रविवार को जानकारी मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी व दार्जीलिंग जिले की फांसीदेवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस व बीएसएफ […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के पास स्थित फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश सीमा से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान का खून से सना शव बरामद हुआ है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. रविवार को जानकारी मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी व दार्जीलिंग जिले की फांसीदेवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस व बीएसएफ अधिकारियों ने जवान के शव व घटनास्थल की बारीकी से जांच की.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. बीएसएफ ने मृत जवान की शिनाख्त विजय कुमार के रूप में की है. वह 51वीं बटालियन में तैनात था. वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का निवासी था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात विजय कुमार सीमा पर तैनात थे.
रविवार की सुबह बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने शव देखकर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. जवान के शरीर मे गोली लगने का निशान पाया गया है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक जवान ने आत्महत्या की है. फांसीदेवा थाना पुलिस ने भी प्राथमिक जांच के आधार पर आत्महत्या की ओर इशारा किया है. मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement