22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापस पाल के बयान से तृणमूल ने पल्ला झाड़ा

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल का वीडियो लीक होने के बाद सांसद के बयान से पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी के प्रवक्ता व महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि तापस पाल के बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. यह तापस पाल का व्यक्तिगत बयान है. * चौतरफा विरोध तापस पाल […]

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल का वीडियो लीक होने के बाद सांसद के बयान से पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी के प्रवक्ता व महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि तापस पाल के बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. यह तापस पाल का व्यक्तिगत बयान है.

* चौतरफा विरोध

तापस पाल के बयान पर विरोधी राजनीतिक दलों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी है. भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो का कहना है कि यह बेहद निंदनीय बयान है. ऐसा लगता है कि अपने सुप्रीमो को खुश करने के लिए ऐसे बयान दिये जा रहे हैं. उनके नेताओं में ऐसे बयान देने की होड़ लग रही है. वह इस मुद्दे को संसद में उठायेंगे.

* कोई कार्रवाई नहीं होना विडंबना : अधीर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि यह विडंबना ही है कि ऐसे बयान देने के बावजूद तृणमूल नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही. नेता विरोधियों के घर पर बम मारने की बात कहते हैं और उनके खिलाफ कदम नहीं उठाया जाता. कोई चार्जशीट नहीं दी जाती. अब नेता घर में घुस कर दुष्कर्म कराने की धमकी दे रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जा रहा. बंगाल आज कहां पहुंच गया है.

* तापस को अब पार्टी में बड़ा पद मिलेगा : मो. सलीम

माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि तापस पाल ने बिल्कुल तृणमूल नेता की तरह बयान दिया है. उनका बयान पार्टी के अन्य नेताओं के अनुरूप है. लगता है कि उन्हें अब पार्टी की ओर से कोई बड़ा पद दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें