22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस रिवॉल्वर छीन कर पुलिसवाले की हत्या

कोलकाता. पारिवारिक विवाद को रोकने की कोशिश के दौरान कोलकाता पुलिस के एक होमगार्ड की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की देर रात हरिदेवपुर थाना अंतर्गत सोदपुर दक्षिणपाड़ा इलाके के ब्रिक फील्ड रोड में घटी. मृतक होमगार्ड का नाम राजू ग्वाला बताया गया है. आरोप के मुताबिक विवाद के दौरान शराब […]

कोलकाता. पारिवारिक विवाद को रोकने की कोशिश के दौरान कोलकाता पुलिस के एक होमगार्ड की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की देर रात हरिदेवपुर थाना अंतर्गत सोदपुर दक्षिणपाड़ा इलाके के ब्रिक फील्ड रोड में घटी.

मृतक होमगार्ड का नाम राजू ग्वाला बताया गया है. आरोप के मुताबिक विवाद के दौरान शराब के नशे में धुत अशोक दास नामक आरोपी ने राजू की सर्विस रिवाल्वर छीन ली और प्वाइंट जीरो रेंज से उसे गोली मार दी.

शुक्रवार की रात करीब नौ बजे हरिदेवपुर थाना में एक फोन आया, फोन पर सूचित किया गया कि सोदपुर दक्षिणपाड़ा इलाके में एक रंग मिस्त्री शराब के नशे में पत्नी और बच्चे को बुरी तरह से पीट रहा है. थाने का कांस्टेबल मोहम्मद वाहिद आलम और होमगार्ड राजू ग्वाला घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि अशोक की पत्नी सपना और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने बीच बचाव शुरू किया.

आरोप के मुताबिक अचानक अशोक ने राजू का सर्विस रिवाल्वर छीन लिया और गोली चला दी. इस दौरान राजू समेत घटनास्थल पर मौजूद विवेक यादव नामक एक युवक भी घायल हो गया. कांस्टेबल ने किसी तरह से अशोक से रिवाल्वर छीन ली. उसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी की जम कर पिटाई की. राजू और विवेक को सीएनएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजू को मृत करार दिया. आरोपी अशोक का इलाज पुलिस की निगरानी में एमआर बांगुड़ अस्पताल में चल रहा है. पुलिस उपायुक्त राशिद मुनीर खान ने बताया कि मृतक की पत्नी को कोलकाता पुलिस में नौकरी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें