रायगंज : अक्सर सुनने में आता है कि महिलाएं ससुराल वालों के हाथों प्रताड़ित व अपमानित होती हैं. लेकिन कभी-कभी घड़ी की सूई उलटी भी चलने लगती है. इसी तरह की एक घटना में पत्नी और उसके मायकेवालों ने थाना परिसर में ही दामाद जी की जमकर पिटायी की. बुधवार की दोपहर को यह घटना […]
रायगंज : अक्सर सुनने में आता है कि महिलाएं ससुराल वालों के हाथों प्रताड़ित व अपमानित होती हैं. लेकिन कभी-कभी घड़ी की सूई उलटी भी चलने लगती है. इसी तरह की एक घटना में पत्नी और उसके मायकेवालों ने थाना परिसर में ही दामाद जी की जमकर पिटायी की. बुधवार की दोपहर को यह घटना इटाहार थाने में घटी है.
उल्लेखनीय है कि पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए इटाहार थाना पुलिस ने सालिसी सभा की थी. वहां पर मामला सुलझ जाने के बाद जब सभी पक्ष वापस जाने लगे तो अचानक थाना परिसर में ही दामाद उत्पल सरकार (30) की जमकर धुनाई की गई. फिलहाल उत्पल रायगंज मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी अनुसार करीब पांच साल पहले बहरमपुर के सागरपाड़ा की निवासी वीणा सरकार (हालदार) के साथ इटाहार के महानंदपुर निवासी उत्पल सरकार का विवाह हुआ था. लंबे समय तक दोनों दिल्ली में श्रमिक का काम करते रहे. करीब छह माह पहले उत्पल सरकार ने वापस इटाहार आकर फर्नीचर का व्यवसाय शुरू किया.
हालांकि इससे वीणा देवी संतुष्ट नहीं थी. वह दिल्ली में रहकर काम करना चाहती थी. इसी को लेकर पति-पत्नी में विवाद लगा रहता था. दंपती का एक बेटा भी है. घटना को लेकर उत्पल सरकार के घरवालों ने उत्पल की पत्नी वीणा सरकार, महादेव हालदार, हालामी हालदार, सरस्वती हालदार, अमर हालदार के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.