सिलीगुड़ी: अलीपुरद्वार बुधवार को राज्य के 20वें जिले के रूप में वजूद में आ गया. इस जिले का गठन जलपाईगुड़ी जिले को बांट कर किया गया है. अलीपुरद्वार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केक काटकर अलीपुरद्वार को जिला बनाये जाने की घोषणा की. इस अवसर पर राज्य विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव भी उपस्थित थे.
अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोगों की बर्षो पुरानी मांग पूरी हो गयी है. उन्होंने अलीपुरद्वार जिले के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की भी घोषणा की और कहा कि इस इलाके में पर्यटन के विकास पर विशेष जोर दिया जायेगा. ममता ने कहा कि अलीपुरद्वार जिले में पर्यटन के विकास की असीम संभावनाएं है. नवगठित अलीपुरद्वार जिले के कुल आठ ब्लॉकों में पर्यटन के विकास के लिए कई परियोजनाओं की शुरूआत की जायेगी.
अलीपुरद्वार जिले में अलीपुरद्वार, शामुकतला, कुमारग्राम, फालाकाटा, वीरपाड़ा, कालचीनी, जयगांव एवं मदारीहाट ब्लॉक को शामिल किया गया है. ममता ने कहा कि सिर्फ अलीपुरद्वार ही नहीं पूरे उत्तर बंगाल के विकास के लिए उनकी सरकार कई परियोजनाओं की शुरूआत कर रही है. उत्तर बंगाल को स्विट्जरलैंड बनाया जा सकता है. उन्होंने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के लोगों से भी शांति बनाये रखने की अपील की. उनका कहना था कि शांति से ही किसी भी क्षेत्र का विकास संभव है. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी तथा पूरे उत्तर बंगाल के लोग मिलजुल कर रहे, यही उनकी इच्छा है. उन्होंने जनसभा में अलीपुरद्वार की नयी जिलाधिकारी एलिस तथा पुलिस अधीक्षक अनूप जायसवाल का लोगों से परिचय भी कराया. उन्होंने इस मौके पर हर वर्ष 25 जून को अलीपुरद्वार दिवस मनाने की भी घोषणा की. उन्होंने अलीपुरद्वार से हेलीकॉप्टर सेवा के शीघ्र शुरू होने की बात भी कहीं. आज नये जिले के गठन को लेकर अलीपुरद्वार के लोगों में जबरदस्त उत्साह था.