कोलकाता : पैथोलॉजी सेंटर की गलत रिपोर्ट ने एक परिवार को इस तरह प्रभावित किया कि उन्होंने सामूहिक खुदकुशी का मन बना लिया था. रिपोर्ट में नौंवी कक्षा के छात्र पर एड्स पीड़ित बताया गया था. रिपोर्ट पर एचआइवी पॉजिटिव देखने के बाद पूरा परिवार सन्न रह गया. परिवार ने उस रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए दूसरी बार जांच करायी.
दूसरी बार भी रिपोर्ट में छात्र को एड्स पीड़ित बताया गया. इससे परिवार टूट गया और खुदकुशी की ठान ली. हालांकि किसी अनहोनी से पहले एक स्थानीय डॉक्टर की सलाह पर परिवार ने दूसरे पैथोलॉजी लैब से एचआइवी टेस्ट कराया. यहां की रिपोर्ट में एचआइवी निगेटिव बताया गया. इससे परिवार के सदस्यों के जान में जान आयी.
सही रिपोर्ट देखकर सभी ने राहत की सांस ली. दूसरे लैब में कराया गया एचआइवी टेस्ट की रिपोर्ट सही है कि नहीं, इसके लिए चौथी बार एचआइवी टेस्ट कराया गया. चौथे दफा भी एचआइवी निगेटिव निकला.