कोलकाता : मालिक के भरोसे का फायदा उठाकर एक कर्मचारी साजिश के तहत अन्य कारीगरों के साथ मिलकर पॉलिश के बहाने 6.8 किलो सोने के गहने लेकर फरार हो गया. घटना सिंथी इलाके के कालीचरण घोष रोड में स्थित एक वर्कशाॅप की है. वर्कशॉप के मालिक सत्य किंकर मान्ना (48) ने इस घटना के बाद इसकी शिकायत सिंथी थाने में दर्ज करायी है.
Advertisement
कोलकाता : दो करोड़ का सोना ले भागा
कोलकाता : मालिक के भरोसे का फायदा उठाकर एक कर्मचारी साजिश के तहत अन्य कारीगरों के साथ मिलकर पॉलिश के बहाने 6.8 किलो सोने के गहने लेकर फरार हो गया. घटना सिंथी इलाके के कालीचरण घोष रोड में स्थित एक वर्कशाॅप की है. वर्कशॉप के मालिक सत्य किंकर मान्ना (48) ने इस घटना के बाद […]
क्या है मामला :
शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके वर्कशॉप में सौरेंद्र नाथ माइति काम करते थे. अन्य बाहरी कारीगरों को वर्कशाॅप से शुद्ध सोना देकर इसकी पॉलिश करवाना और उससे ज्वेलरी बनाने की जिम्मेदारी सौरेंद्र की थी. शिकायत में पीड़ित मालिक ने बताया कि सौरेंद्र ने उसके विश्वास का फायदा उठाकर 20 अप्रैल 2018 से लेकर 15 जनवरी 2019 तक ब्यूटी माइति, सौरभ माइति, निमाई चंद्र माइति और विश्वजीत पॉल नामक बाहरी कारीगरों को सोना पॉलिश के लिए दिया था.
इस तरह से कुल छह किलो आठ सौ ग्राम से काफी अधिक सोना अब तक वह इन कारीगरों को दे चुका था. लेकिन बने हुए ज्वलरी दिये गये सोने की तुलना में कम मिलने लगा. जब उन्हें शक हुआ तो सख्ती से उसने सौरेंद्र से पूछताछ की, तभी वह भी फरार हो गया.
बाद में पता चला कि अन्य चारो कारीगर उसी के परिवार के थे और पॉलिश के बहाने सारा सोना वह खुद गायब करवाया है. गायब हुए सोने की कुल कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपये हैं. इधर थाने में यह शिकायत दर्ज होने के बाद ही लालबाजार के गुप्तचर विभाग के अलावा सिंथी थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वर्कशॉप में काम करनेवाले बाकी बचे कर्मचारियों से इस बारे में पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement