31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : बदमाश की गोलीबारी में बस कंडक्टर गंभीर रूप से जख्मी

मालदा : शराब के नशे में सरेआम सड़क पर ऊधम मचा रहे बदमाशों का प्रतिवाद करने पर एक बदमाश ने आग्नेयास्त्र से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. सोमवार की सुबह सात बजे यह घटना मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके में हुई है. हालांकि बस के चालक बाल बाल बच गये लेकिन कंडक्टर के पैर के तलवे […]

मालदा : शराब के नशे में सरेआम सड़क पर ऊधम मचा रहे बदमाशों का प्रतिवाद करने पर एक बदमाश ने आग्नेयास्त्र से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. सोमवार की सुबह सात बजे यह घटना मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके में हुई है. हालांकि बस के चालक बाल बाल बच गये लेकिन कंडक्टर के पैर के तलवे में गोली लगी जिसके बाद उन्हें तत्काल मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चिकित्सकों ने उनके तलवे का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है और कंडक्टर सुकांत मित्रा अब खतरे से बाहर हैं. घटना की जानकारी मिलने पर जैसे ही इंगलिशबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची बदमाश उसके पहले ही वहां से चंपत हो गये. मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि बस कंडक्टर सुकांत मित्रा के तलवे का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.

जानकारी अनुसार रोज की तरह रथबाड़ी इलाके में एनएच-34 के निकट दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस को यात्रियों के लिये रोका गया था. यह बस रायगंज से मालदा होते हुए बांकुड़ा जा रही थी. उसी समय बस के सामने दो से तीन बदमाश सड़क रोककर मस्तानी कर रहे थे. इससे बस को छूटने में देर हो रही थी. इसीलिये कंडक्टर सुकांत मित्रा ने बदमाशों को सड़क से हटने के लिये कहा. बस क्या था, बदमाश भड़क गये.
उसी दौरान उनमें से एक ने कमर से बंदूक निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. वही गोली सुकांत मित्रा को जा लगी. कंडक्टर ने बताया कि बदमाश ने लगातार तीन फायरिंग की. थोड़े से के लिये चालक को गोली नहीं लगी. बस के सामने वाले शीशे पर गोली लगने से उसमें छेद हो गया. उन्हीं में से एक गोली कंडक्टर के पैर के तलवे में जा लगी. घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में दहशत छा गयी. बस चालक गौरांग साहा ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी है.
इंगलिशबाजार थाना के आईसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि हमले में संलिप्त दो बदमाशों की शिनाख्त की गयी है. ये दोनों मालदा शहर के कुलदीप मिश्र कॉलोनी के निवासी हैं. इनकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें