22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश की चेतावनी

कोलकाता: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जतायी है. अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक जीसी देवनाथ ने शनिवार को बताया कि महानगर समेत पूरे दक्षिण बंगाल में हल्की से लेकर भारी बारिश तक होने की संभावना है. इस जोरदार बारिश के लिए निम्न दबाव […]

कोलकाता: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जतायी है. अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक जीसी देवनाथ ने शनिवार को बताया कि महानगर समेत पूरे दक्षिण बंगाल में हल्की से लेकर भारी बारिश तक होने की संभावना है. इस जोरदार बारिश के लिए निम्न दबाव जिम्मेदार है. श्री देवनाथ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव तैयार हुआ है. केवल बारिश ही नहीं राज्य के तटीय इलाकों में पानी की तेज व ऊंची लहर भी उठने की आशंका है. इससे बचने के लिए मौसम विभाग ने सतर्कता भी जारी की है.

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार शनिवार व रविवार राज्य के समुद्री इलाके तटीय हिस्सों में 45-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तर से तेज हवा चलने की संभावना है.

इसलिए मछुआरों को गहरे समुद्र में जाने से मना किया गया है. दीघा समेत राज्य के अन्य तटीय पर्यटन केंद्रों में सैलानियों के पानी में उतरने पर पाबंदी लगा दी गयी है. इससे पहले शनिवार को दिन भर हल्की बारिश होती रही. लगातार बारिश के कारण महानगर का तापमान एकदम से नीचे गिर गया है, जिसकी वजह से गरमी से परेशान लोग राहत की सांस ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें